Follow us:-
पटना में पहली बार आयोजित हुआ करियर महाकुम्भ
  • By Cimage
  • 09-Sep-2024
  • 112

पटना में पहली बार आयोजित हुआ करियर महाकुम्भ

महाकुंभ में हुआ रोबोवॉर, ड्रोन शो, एआई-एमएल, गेम डेवलपोमेन्ट, एथीकाल हैकिंग आदि का डेमोंस्ट्रेशन   

पुरे बिहार से हजारों की संख्या में छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया

सिमेज कॉलेज समूह द्वारा आयोजित करियर महाकुम्भ में जब ‘रोबो वॉर’ के दौरान रोबोज़ आपस में टकरा रहे तो लोगों का जोश भी आसमान छू रहा था | वहीँ जब ‘रोबो सॉकर’ गेम के दौरान रोबो गोल कर रहे थे – तो वहाँ तालियों की गडगडाहट गूंज रही थी और जब ड्रोन हवा में कलाबाजियां खाकर अपना प्रदर्शन दिखा रहे थे, तो माहौल रोमांचक हो उठा था | जबकि फार्मिंग ड्रोन ने जब लोगों पर बारिश की बूंदों (पानी की फुहारों) की बौछार की तो लोगों के ताली के शोर से पूरा कैम्पस गूंज उठा | साथ ही उपस्थित जनसमूह को ऑग्यूमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, एम.आर, एक्स.आर, मेटावर्स की दुनिया में भी सैर करने का मौका मिला |

मौका था – करियर महाकुम्भ का, जहाँ राज्य में पहली बार छात्रों के करियर मार्गदर्शन के लिए उन्हें 21 से अधिक करियर ऑप्शन्स का लाइव डेमोंसट्रेशन दिखाया गया एवं इन क्षेत्रों में उपलब्ध जॉब ओपोर्चुनिटीज़ तथा करियर प्रोस्पेक्टस की जानकारी भी छात्रों को दी गई । कार्यक्रम का आयोजन सिमेज कॉलेज समूह के द्वारा किया गया था | इस अवसर पर सिमेज समूह के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल तथा डीन प्रो. नीरज पोद्दार के द्वारा छात्रों को मैनेजमेंट तथा सुचना तकनीक के क्षेत्र में ऐसे भविष्योन्मुखी कोर्सेज की जानकारी दी गयी, जिन कोर्सेज को करके छात्र अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं | वहीँ इस अवसर पर कैम्पस प्लेसमेंट प्राप्त छात्रों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया |      

साथ ही, इस अवसर पर छात्रों द्वारा रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नॉलोजी, गेम डेवलपमेंट, रोबो वॉर, ऑग्यूमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, एम.आर, एक्स.आर, मेटावर्स, साइबर सिक्युरिटी, इथिकल हैकिंग, स्टॉक मार्केट, जीएसटी रिटर्न, डिजिटल मार्केटिंग, बिग डाटा, जेनरेटिव एआई, प्रॉम्प्ट इंजीनिरिंग, डाटा साइन्सेज, माइक्रोसॉफ़्ट पावर बिज़नस इंटेलिजेंस, रोबो रेस, रोबो सॉकर, ड्रोन शो, अनिमेशन, ई-कॉमर्स वेब मेकिंग, फ्लॅटर बेस्ड एप मेकिंग इत्यादि का लाइव डेमोन्सट्रेशन भी सिमेज कॉलेज समूह के छात्रों द्वारा किया गया | एक दिन में इतने सारे विकल्पों को देखना, समझना और उसका एक्सपोजर सर्टिफिकेट प्राप्त करना – ऐसा मौका बिहार में छात्रों को पहले बार ही मिला था | इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन, पार्टीशिपेशन और सर्टीफिकेशन तीनो निःशुल्क था । इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखी प्रेरणादायक किताब भी निःशुल्क प्रदान की गई ।

इस बारे में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि ‘बिहार में 82% छात्र इंटर के बाद पढाई छोड़ देते हैं | इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के युवाओं को इंटर के पश्चात उपलब्ध जॉब ओरियेंटेड कोर्सेज़ के बारे में जानकारी प्रदान करना था और उन्हें करियर के सन्दर्भ में उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था | सिमेज समूह की पढ़ाई इसी से परिलक्षित होती है कि विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल लगातार सिमेज समूह के छात्रों को मिलता रहा है। सिमेज के छात्र देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी, हजारों की संख्या में विभिन्न कंपनियों जैसे विप्रो, टीसीएस, एक्सेंचर, कोग्निजेंट, केपजेमिनी, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, पे-पाल, रैक्स्पेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी म्युचल फंड, अमेजन,  पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई इत्यादि में कार्यरत हैं |

वहीँ सिमेज समूह की निदेशिका मेघा अग्रवाल ने बताया कि ‘छात्रों में प्रबंधन एवं सुचना तकनीक के क्षेत्र में करियर के आधुनिक विकल्पों की जानकारी देने के लिए इस तरह के बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने वाला सिमेज, राज्य का पहला कॉलेज है | लाइफ में ग्रेजुएशन दो बार नहीं किया जाता है । अगर ग्रेजुएशन एक ही बार करना है तो बेस्ट कॉलेज से करना चाहिए और बेस्ट कोर्स को चुनना चाहिए । जबकि सिमेज समूह के डीन प्रो. नीरज पोद्दार ने बताया कि छात्र करियर बनाने के लिए ऐसे कॉलेजों में पढ़ें, जहां उन्हे रोजाना चार-पांच घंटे को पढ़ाई करायी जाती है | जहाँ उनकी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स तथा पर्सनालिटी भी डेवलप की जाती है | जहां छात्रों को एडवांस टेक्नॉलोजी को सीखने का मौका मिलता हो और जहां कॉलेज से ही हजारों छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट भी मिलता हो । 

पटना में पहली बार आयोजित हुआ करियर महाकुम्भ
पटना में पहली बार आयोजित हुआ करियर महाकुम्भ
Why Join CIMAGE?
Admissions - 2025