Follow us:-
सिमेज कॉलेज समूह में शुरू हुआ AICTE अप्रूव्ड MBA एवं MCA कोर्स
  • By Cimage
  • 13-Jul-2024
  • 217

सिमेज कॉलेज समूह में शुरू हुआ AICTE अप्रूव्ड MBA एवं MCA कोर्स

सिमेज समूह के सभी संस्थानों को मिली AICTE से मान्यता

सिमेज कॉलेज समूह को एआईसीटीई से MBA और MCA कोर्स शुरू करने के लिए मान्यता मिली है | साथ ही सिमेज समूह के सभी संस्थानों को BBA तथा BCA के लिए भी AICTE से मान्यता मिल गयी है | ज्ञात हो कि सिमेज समूह के तहत, पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधीन तीन कॉलेजों – ‘सिमेज’, ‘कैटलिस्ट कॉलेज’ तथा ‘स्वतंत्रता सेनानी शंकरलाल अग्रवाल प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान’ एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन एक कॉलेज ‘सिमेज प्रोफेशनल कॉलेज’ का सञ्चालन किया जाता है |

इसके साथ ही सिमेज समूह द्वारा AICTE अप्रूव्ड MBA एवं MCA कोर्स की पढाई कराने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस लाख 80 हज़ार स्क्वायर फ़ीट में नए कैंपस की स्थापना की गई है | यह बिहार में प्रबंधन एवं सुचना तकनीक की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आधुनिकतम संस्थानों में से एक है | इसकी स्थापना अटल पथ के नजदीक की गई है |

इस अवसर पर जानकारी देते हुए सिमेज समूह के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज समूह के कॉलेजों में लड़कियों का सिमेज लाडली बिटिया योजना के तहत आधी से कम फ़ीस में नामांकन लिया जा रहा है | जबकि बाहरंवी   बोर्ड की परीक्षा में 75% से अधिक कुल अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सिमेज द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा | यदि किसी छात्र को बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन केवल गणित में अथवा केवल अंग्रेजी में ही 80% से अधिक अंक प्राप्त हुआ है, तो भी उसे स्कॉलरशिप की सुविधा मिलेगी | इसके साथ ही, सेना में कार्यरत सैनिकों के पुत्रों को अथवा जिनके माता-पिता सेना में कार्यरत हैं, उन्हें भी सिमेज द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा |’ सेना मे शहीद हुए जवान के बच्चो को पूर्ण रूप से निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी |

Why Join CIMAGE?
Admissions - 2025