Follow us:-
सिमेज कॉलेज में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुई ‘रंगोली प्रतियोगिता’
  • By Cimage
  • 14-Nov-2023
  • 294

सिमेज कॉलेज में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुई ‘रंगोली प्रतियोगिता’

छात्रों ने पारंपरिक रंगोली से लेकरचंद्रयान, इसरो, आजादी का अमृत महोत्सव, रामराज्य महिला सशक्तिकरण इत्यादि मुद्दों पर बनाई रंगोली

 बस्तियों में जाकर बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन्सिल, मिठाई तथा फुलझड़ी वितरित कर उनके साथ बांटी दीपावली की खुशियाँ 

दीपावली के अवसर पर सिमेज कॉलेज के ‘उत्सव क्लब’ द्वारा ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया | सिमेज समूह के बोरिंग रोड शाखा, विवेकानन्द शाखा तथा पाटलीपुत्रा शाखा से छात्रों के समूह ने इसमें दल बनाकर भाग लिया एवं विभिन्न बैचों के मध्य रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी | इस प्रतियोगिता में पुरे कॉलेज से कुल 25 टीमों ने भाग लिया | कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न थीम पर रंगोली बनाई |

छात्रों ने पारंपरिक रंगोली से लेकर, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, लाइफ जर्नी ऑफ़ चंद्रया, सूचना तकनीक की दुनिया, भारतीय पारंपरिक स्त्री, रामराज्य, देवों के देव – महादेव, ट्रेडिशन मिक्सड विथ मॉडर्निटी, छठ पर्व, राम मंदिर, दशहरा, आजादी का अमृत महोत्सव, नेचुरल डिजास्टर, किसान, सेव गर्ल चाइल्ड, वॉयलेंस अगेंस्ट वीमन, दो देशों के बीच युद्ध, सेभ वाटर, सेभ गर्ल चाइल्ड तथा  दिवाली थीम पर रंगोली बनाई|

बीएससी आईटी के छात्र अंशिका एवं ग्रुप ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर, बीसीए के छात्र शिवम वर्मा एवं ग्रुप ने इसरो की लाइफ जर्नी पर, बीसीए के छात्र सय्यद अदनान एवं ग्रुप ने चंद्रयान की सफलता पर, बीएससी आईटी के छात्र प्रिंस राज़ एवं ग्रुप ने सूचना तकनीक की दुनिया, पीयूष राज़ तथा ग्रुप ने सूचना तकनीक की आधुनिक दुनिया, बीबीएम की छात्रा आयुषी प्रिया एवं ग्रुप ने भारतीय पारंपरिक स्त्री, बीसीए के छात्र अमन एवं ग्रुप ने ट्रेडिशन मिक्सड विद मॉडर्निटी पर, बीबीएम के छात्र आदित्य तथा ग्रुप ने देवों के देव महादेव – शिवजी पर , बीबीए की छात्रा निकिता एवं ग्रुप ने रामराज्य पर, बीबीए के छात्र मुस्कान एवं ग्रुप ने छठ पर्व पर, बीबीए के छात्र अविनाश एवं ग्रुप ने राम मंदिर पर,  बीबीएम के छात्र साक्षी एवं ग्रुप ने दशहरा पर, बीसीए के छात्र कृष्णराज एवं ग्रुप ने आजादी का अमृत महोत्सव पर, बीसीए के छात्र सिकंदर चौहान एवं ग्रुप ने आजादी, बीसीए के छात्र प्रगति एवं ग्रुप ने नेचुरल डिजास्टर पर, पीजीडीएम के छात्र रूपाली एवं ग्रुप ने किसानों तथा सेव गर्ल चाइल्ड विषय पर, बीसीए के छात्र रौशनी एवं ग्रुप ने वायलन्स अगेंस्ट वुमन पर, बीसीए के छात्र अंकित कुमार एवं ग्रुप ने दो देशों के बीच चल रहे युद्ध पर, बीसीए की छात्रा श्रेया एवं ग्रुप ने छठ पर्व पर, बीसीए के छात्र ज्योति किरण एवं ग्रुप ने सिमेज में छात्र की जर्नी – पढ़ाई से लेकर नौकरी तक, बीसीए के छात्र आदर्श कुमार एवं ग्रुप ने छठ पर्व पर, बीबीएम के छात्र सुमंत एवं ग्रुप ने दिवाली पर, बीबीए के छात्र ज्योति एवं ग्रुप ने सेव वाटर पर, बीएससी आईटी के छात्र रोशन केवल कुमार एवं ग्रुप ने सेव गर्ल चाइल्ड तथा बीबीएम के छात्र हर्ष चौधरी एवं समूह ने भारतीय देवी देवताओं के थीम पर रंगोली बनाई | प्रतियोगिता के अंत में विजयी टीमों को पुरस्कार देकर उनकी कला को सम्मानित किया गया |

इसके पश्चात पुरे कॉलेज में दिये जलाकर रौशनी का त्यौहार मनाया गया | बाद में कॉलेज के बाहर छात्रों ने पटाखे चलाकर इस त्यौहार को सामूहिक रूप से एक साथ मनाया | इसके पश्चात सोशल प्रोजेक्ट के तहत छात्रों ने अगल-बगल की बस्तियों में जाकर उनके बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन्सिल, बिस्किट, मिठाई तथा फुलझड़ी वितरित किया तथा उनके साथ दीपावली की खुशियाँ बांटी |  

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुये निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज संस्थान एक परिवार की तरह से है और यहाँ हम सभी मिलजुलकर सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं | उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की तारीफ की और कहा कि कॉलेज का छात्रों को भारतीय परम्पराओं एवं संस्कृति से जोड़े रखने का यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है | उन्होंने छात्रों को बताया की छात्रों को रंगोली के माध्यम से क्रियेटिविटी, कोर्डिनेशन, टीम वर्क इत्यादि सीखने को मिला | जिस प्रकार रंगोली में विभिन्न रंग मिलकर एक अद्भुद कृति का निर्माण करने की क्षमता रखते हैं उसी प्रकार हमारे जीवन में भी विभिन्न ‘स्किल्स’ हमारे जीवन को समृद्ध करती हैं |” इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल,  डीन प्रो. नीरज पोद्दार तथा सभी शिक्षक-कर्मचारी एवं सभी छात्र मौजूद थे, जिन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी |

Why Join CIMAGE?