Follow us:-
Latest News

सिमेज कॉलेज में प्रत्येक चयनित छात्र को मिल रही है 50,000 रु॰ की छात्रवृति | सिमेज समूह में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में मिलेगी छात्रवृति

सिमेज कॉलेज में प्रत्येक चयनित छात्र को मिल रही है 50,000 रु॰ की छात्रवृति | सिमेज समूह में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में मिलेगी छात्रवृति>

सिमेज कॉलेज समूह द्वारा वर्ष 2023 में छात्रों को बी.बी.ए., बी.बी.एम, बी.कॉम.(प्रोफेशनल), बी.सी.ए. एवं  बी.एस.सी.(आई.टी.) की व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50,000 रु॰की छात्रवृति प्रदान की जाएगी | इस आशय को घोषणा करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने बताया कि सिमेज कॉलेज के मातृ ट्रस्ट ‘विजयम एजुकेशनल ट्रस्ट’ की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है | उन्होंने बताया कि यह छात्रवृति ‘योग्यता-सह-आर्थिक (मेरिट कम मीन्स) आधार पर छात्रों को दी जाएगी | इसका लाभ निम्न-मध्यम आय वर्ग परिवार से तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आने वाले छात्रों को एवं कला,खेल नृत्य-संगीत तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों प्राप्त होगा | छात्रवृति योजना का लाभ 4 सितंबर तक नामांकन लेने वाले छात्रों को मिल सकेगा | 

Welcome to CIMAGE Group

BEST COLLEGE UNDER PATLIPUTRA UNIVERSITY ( PPU )

Catalyst Institute of Management and Advance Global Excellence (CIMAGE)

Admissions - 2025